प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. जिसको विपक्ष उनकी चुनावी चाल बता रहा था।
लेकिन विपक्ष की बात पर कुछ लोग यकीन नहीं कर रहें थे. अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी कृषि कानूनों की वापसी को चुनावी चाल बता दिया हैं।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि “बिल तो बनते रहते हैं-बिगड़ते रहते हैं, वापस आ जाएंगे, दोबारा बन जाएंगे, कोई देर नहीं लगती।”
कृषि क़ानून वापसी पर BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान :
"बिल तो बनते-बिगड़ते रहते हैं, फ़िर वापस आ जाएंगे, दोबारा बन जाएंगे, कोई देर नहीं लगती" #FarmLawsRepealed #FarmLaws pic.twitter.com/KmcWM9WXip
— News24 (@news24tvchannel) November 20, 2021
साक्षी महाराज के अनुसार “आप अच्छी तरह से जानते हैं कि तथाकथित किसानों के अपवित्र गठजोड़ में उनके मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे अपवित्र नारे लग रहे थे।”
साक्षी महाराज की बात से साफ प्रतित होता हैं कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को कुछ दिन बाद फिर से लागू कर देगी. अभी चुनावों में हार को देखकर बीजेपी पीछे हट रहीं हैं।