इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 9 दिनों से युद्ध ज़ारी हैं, इजरायली फौज लगातार गाज़ा के रिहायशी इलाकों में हमला करके आम नागरिकों को मौत के घाट उतार रहीं हैं।
इसी युद्ध को लेकर मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. यह बैठक सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ के कहने पर बुलाई गईं हैं।
ओआईसी ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट (ट्वीटर) के ज़रिए सूचना देते हुए कहा है कि, फिलिस्तीन और इजराइल के बीच गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।
बैठक का आयोजन 18 और 19 अक्टूबर को सऊदी अरब के जेद्दा में किया जाएगा।
ओआईसी के मुताबिक़, गाजा और उसके आसपास बढ़ती सैन्य स्थिति और रक्षाहीन नागरिकों के लिए बढ़ते खतरे पर चर्चा करने के लिए हमने कार्यकारी समिति की एक तत्काल मंत्रिस्तरीय बैठक बुधवार को जेद्दा में बुलाई हैं।