Journo Mirror
भारत

हमारे बच्चे नए साल का जश्न मना रहे हैं और गाजा में बच्चों को मारा जा रहा है: प्रियंका गांधी

पूरी दुनियां नए साल का जश्न मना रहीं हैं और फिलिस्तीन आज भी गम और लाशों से भरा हुआ हैं, ऐसे वक्त में भारतीय नेता प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के लोगों के दर्द में शामिल होने के लिए एक संदेश ज़ारी किया हैं।

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) एकाउंट के ज़रिए कहा कि, जैसा कि हम नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि हमारे जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भर जाए, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को भी याद करें जो अपने जीवन के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं।

इस वक्त हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं और उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है, दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं।

फिर भी लाखों आम लोग हैं जो गाजा में हो रही भयानक हिंसा को समाप्त करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए एक नए कल की आशा लेकर आए हैं।

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, आईए हम भी उन लोगों में शामिल हो जाएं जो लोग इस दुःख की घड़ी में फिलिस्तीन के साथ हैं।

Related posts

Leave a Comment