हरियाणा के गुरूग्राम में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को मीट की दुकान बंद करने के फैसले पर ओवैसी ने विरोध जताया ।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करते हुए कहाँ जुम्मा को शराब की दुकान भी बंद होनी चाहिए।
ओवैसी ने कहाँ किसी धर्म का मानने वाला अपनी निजी जिंदगी में कुछ कर रहा है तो उससे दूसरे के धर्म पर क्या फर्क पड़ेगा।
कोई मीट बेंच रहा है या खा रहा है लेकिन वह आपको तो खाने के लिए मजबूर नही कर रहा है। अगर इस बुनियाद पर मंगलवार को मीट की दुकान बंद हो सकती है तो जुम्मा को शराब की क्यो नही?
गुरूग्राम म्युनिसिपल कार्पोरेशन के इस फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा विरोध किया है तथा ट्विट के माध्यम से अपनी राय भी दी है कि जुम्मा को शराब की दुकान भी बंद हो।