इजराइल और फिलिस्तीन के बीच ज़ारी युद्ध में फिलिस्तीन को अफगानिस्तान का साथ मिल चुका हैं, तालिबानी सरकार ने अपना बयान ज़ारी कर फिलिस्तीन की मदद करने की बात कहीं हैं।
तालिबान का कहना है कि, हम इस युद्ध में फिलिस्तीन के साथ हैं एवं हमारे लड़ाके फिलिस्तीन की मदद करना चाहते हैं. उन्होंने ईरान, इराक और जॉर्डन से इजरायल जाने के लिए रास्ता देने की मांग की है।
तालिबान का कहना है कि, हमारा मक़सद बैतुल-मक़्दिस की जीत है. हमारे लड़ाके इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि, फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद से इजराइल में बड़े पैमाने पर तबाही मची हुई हैं तथा कई शहरों में हमास के सैनिकों ने कब्ज़ा भी कर लिया हैं।
इस संघर्ष को 24 घंटों बीत चुके हैं तथा अब तक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं एवं इजराइल की जवाबी कार्यवाही में 230 फिलिस्तीनियों की भी मौत हो चुकी है।