उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है जहाँ एक ओर भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी न्याय यात्रा निकाल रही है।
आरएलडी की न्याय सहारनपुर से शुरू होकर आगरा में खत्म होंगी जिसकी कमान एससी-एसटी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नोजिया संभाल रहे है।
इस यात्रा से आरएलडी के कार्यकर्ताओं में जोश है तथा गाँव एवं कस्बे में खुलकर इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है।
न्याय यात्रा जब बिजनौर पहुंची तो चंदक गाँव के लोगों ने आरएलडी नेता प्रशांत कन्नोजिया को घोड़ी पर बैठाया तथा मनुवादियों को संदेश दिया कि “दलित घोड़ी भी चढ़ेंगे और मूँछ भी रखेंगे।”
बिजनौर के चंदक गांव में लोगों ने मनुवादियों को संदेश भेजा है कि घोड़ी भी चढ़ेंगे और मूँछ भी रखेंगे।#RLDन्याय_यात्रा pic.twitter.com/qSCQpGnEXL
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) August 16, 2021
इस यात्रा के जरिए आरएलडी ने “कमाई – दवाई – पढ़ाई – सिंचाई – सामाजिक न्याय की लड़ाई” एवं “वंचित – पीड़ितों के सम्मान मे राष्ट्रीय लोकदल मैदान में” का नारा भी दिया है।