Journo Mirror
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लिए, कांग्रेस नेता नागेश करियप्पा बोले- किसानों ने सरकार को सावरकर बना ही दिया

इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में तीनों कानूनों को वापस कर देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के सामने झुकते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फ़ैसला कर लिया हैं।

सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेगी।

प्रधानमंत्री मोदी का कहना हैं कि “इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के फ़ैसले पर कांग्रेस नेता ने कड़ा प्रहार किया हैं।

कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने कहा कि “तीनों कृषि कानून वापस. किसानों ने सरकार को सावरकर बना ही दिया।”

नागेश करियप्पा का कहना है कि “किसानों का संघर्ष रंग लाया है. क्रूर तानाशाह को झुकाया है. धन्यवाद किसान, ये जीत आपके संघर्ष की है।”

Related posts

Leave a Comment