पंजाब में नहीं हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी बोले- हमसे तो पाकिस्तान बेहतर निकला
सुधीर चौधरी ने कहा, अचानक पाकिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री की रैली में कहीं भी सुरक्षा चूक नहीं हुई थीं, लेकिन पंजाब से वापस लौटना पड़ा

पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित किए बिना वापस लौट आएं. जिसके बाद से नई नई बाते सामने आ रहीं हैं।
सरकारी सूत्रों का कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के कारण रैली रद्द हुई हैं क्योंकि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के काफिले के क़रीब आ गए थे।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री का कहना हैं कि प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं पहुंची थीं तथा सभी कुर्सियां खाली थी इसलिए वह वापस लौट गए।
इस मुद्दे पर ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने टीवी शो में पकिस्तान की तारीफ कर डाली. सुधीर चौधरी ने कहा हमसे तो पाकिस्तान बेहतर हैं।
सुधीर चौधरी ने अपने शो में कहा कि “2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पाकिस्तान जाने का फ़ैसला किया था. मोदी पाकिस्तान चले गए. वहा लैंड कर गए. नवाज़ शरीफ़ के घर पहुंच गए. पाकिस्तान में उन्हें कहीं भी आने जाने में कोई समस्या नहीं हुई. कोई विरोध प्रदर्शन नही हुआ. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. तो हमसे तो पाकिस्तान बेहतर निकला।
Humse to Pakistan behtar nikla? 🤦🏻♂️
Inlogon ka koi bharosa nhi 😂 pic.twitter.com/luKr2V0krJ— Mr Reaction (@Mr_Reaction_) January 5, 2022
सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी द्वारा पाकिस्तान की तारीफ़ करने पर लोग जमकर उनकी खिंचाई कर रहे है तथा उनको पाकिस्तान जानें की सलाह दे रहें हैं।