कोरोना वायरस लगातार खतरनाक रूप धारण करता जा रहा है जिसके कारण देश में लाखों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे है।
अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को इलाज नही मिल रहा है बिना इलाज के लोग हास्पीटल के दरवाजों पर दम तोड़ रहे है।
ऐसे में कुछ लोग फरिश्ते बनकर एक-दूसरे की जान बचा रहे है। राजस्थान के अंबालाल पांडे को जब O पॉजिटिव प्लाज्मा की ज़रूरत पड़ी तो इस्माइल उनके लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा।
बीकानेर के पीवीएम कोविड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती अंबालाल पांडे कोरोना संक्रमण के कारण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे उनको O पॉजिटिव प्लाज्मा की ज़रूरत थी।
अंबालाल पांडे के परिजन तीन दिन से O पॉजिटिव प्लाज्मा के लिए भटक रहे थे अंत में परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी। यही बात जब सोशल मीडिया के जरिए इस्माइल को पता लगी तो उसने तुरंत हास्पीटल पहुंचकर अंबालाल को प्लाज्मा दिया जिससे उनकी जान बच गई।
इस्माइल इससे पहले भी एक बार प्लाज्मा दान करके जान बचा चुके है वह अब तक दो बार प्लाज्मा दान कर चुके है। इस्माइल का कहना है कि लोगों की जान बचाने में बहुत सुकून मिलता है