कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में कल भारतीय जनता पार्टी ने एक विशाल जनसाभ आयोजित की थी। ट्विटर पर कई भाजपा नेताओं द्वारा ये दावा किया गया है कि ब्रिगेड मैदान में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ जमा हुई थी। कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ये भी दावा किया गया कि इतनी ज़्यादा भीड़ आज तक किसी राजनैतिक रैली में नहीं देखी गयी थी।
इसके विपरीत अंग्रेजी की एक वेबसाइट “millennium post” का ये दावा है कि भाजपा ने इस रैली में भीड़ के लिए किराये पर ट्रेन बुक की थी। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 लाख रुपये में तीन ट्रैन किराए पर ली थी।
इस अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से दि गए जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें अलीपुरद्वार, मालदा और उत्तर दिनाजपुर ज़िला के हरिश्चन्द्रपुर से मंगाई गयी थे। अलीपुरद्वार और मालदा स्टेशन से 2 स्पेशल ट्रेनों का इंतज़ाम था जिसमें 22 बोगियां थी। ये दोनों ट्रेनें शनिवार शाम को चली थी और अगले दिन सुबह 6 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों को क्रमशः 26 लाख और 22 लाख में बुक किया गया था।
तीसरी ट्रैन जो भी हरिश्चंद्रपुर से चली थी उसमें 16 बोगियां थी और इस ट्रेन को 18 लाख में बुक किया गया था। ये ट्रैन शनिवार शाम को चली थी और अगले दिन सुबह सियालदह स्टेशन पर पहुंची थी।
IRCTC के सूत्रों के हवाले से ये भी दावा किया गया है कि इन ट्रेनों को बुक करने के लिए आम दिनों में दिए जाने वाले किराये से 10% ज़्यादा किराया दिया गया है।
आपको बता दें कि कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है।
अब देखना ये होगा कि कभी लेफ्ट और कभी TMC के साथ रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाती है या फिर स्टार कैमपैनर?