Journo Mirror
India

संभल: इज़रायली प्रोडक्ट के बहिष्कार से जुड़े पोस्टर लगाने पर 7 मुस्लिम गिरफ्तार

संभल पुलिस ने बीते रविवार को नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर ‘फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन’ संदेश वाले पोस्टर लगाए जाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पोस्टर में इजरायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया था और लोगों को भारतीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

दुनिया भर में लोग उन व्यवसायों का बहिष्कार कर रहे हैं जो गाजा में हुए नरसंहार से लाभ कमा रहे हैं, जिसमें कम से कम 51,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, तथा घेरे हुए क्षेत्र में सभी प्रकार की सहायता रोक दी गई है।

बनियाठेर के थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सात लोगों की पहचान कर ली है।

जिन दुकानों की दीवारों पर ये पोस्टर लगे थे, उनके मालिकों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र की गई।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज के रूप में हुई है। संभल पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर में कौन सी धाराएं लगाई गई हैं।

पोस्टर में लिखा है, “सभी मुस्लिम उम्माह ने हर मुसलमान के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वह उन सभी वस्तुओं का बहिष्कार करे जिनका इज़राइल से कोई संबंध है।”

“गाजा में सब कुछ पूरी तरह से नष्ट हो गया है। अगर हम अपने फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों की दुर्दशा देखकर रो नहीं सकते, तो याद रखें कि हम मर चुके हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप ये चीज़ें न खरीदें।”

इस पोस्ट में उन उत्पादों की तस्वीरें हैं जिनका बहिष्कार करने का आग्रह लोगों से किया गया है।

इसमें लिखा था, “अगर आप इजरायली खाने-पीने की चीजें खरीदते हैं, तो वे आपके लिए उतनी ही वर्जित हैं, जितनी कि सूअर का मांस खाना या शराब पीना वर्जित है। मुस्लिम लोगों और मुस्लिम दुकानदारों से अनुरोध है कि वे ऐसी चीजें न खरीदें।”

Related posts

Leave a Comment