Journo Mirror
भारत

फैसल के घर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा, बोले- पुलिस हिरासत में फैसल की मौत नही कत्ल हुआ है

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस हिरासत में मारे गए फैसल के परिजनों से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा ने मुलाकात की।

फैसल लाॅकडाउन के दौरान सब्जी बेचता था पुलिस उसको लाॅकडाउन के उल्लंघन के आरोप में उठाकर थाने ले गई जहाँ उसको बेरहमी से पीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

फैसल की मौत पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा का कहना है कि पुलिस हिरासत में फैसल मौत नही हुई है बल्कि उसका कत्ल हुआ है।

महमूद प्राचा ने फैसल के परिवार से मुलाकात करके उनका मुकदमा खुद लड़ने का ऐलान किया तथा न्याय दिलाने का वादा किया।

महमूद प्राचा का कहना है कि “उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपी पुलिस के अधिकारी और डॉक्टर इस केस में सप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सभी निर्देशो की धज्जियाँ उड़ा रही है यह सब दंडनीय अपराध हैं। डीजीपी यूपी कृपया ध्यान दें। क़ानून से ऊपर कोई भी नहीं है।
#GeorgeFloyd के फ़ैसले से सीख लें।

महमूद प्राचा के अनुसार फैसल की मौत का जिममेदार हर वो पुलिसकर्मी है जो उस वक्त ड्यूटी पर था हम इन सभी की जरूर सज़ा दिलाएंगे।

Related posts

Leave a Comment