नैशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया हैं।
शरद पवार ने कहा कि यूपीए सरकार के बहुत सारे मंत्री और नेता 2002 दंगों के बाद नरेंद्र मोदी पर एक्शन लेना चाहते थे. लेकिन मैं और मनमोहन सिंह मोदी के खिलाफ़ एक्शन नहीं चाहते थे।
मराठी दैनिक लोकसत्ता द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि “मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए क्योंकि वे ऐसे समय में मुख्यमंत्री थे जब केंद्रीय एजेंसियां और तत्कालीन सरकार मोदी के पीछे पड़ी थीं।”
शरद पवार के इस बयान पर मुस्लिम एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि “जनाब शरद पवार जी, अगर गोधरा नरसंहार में आपके परिवार के सदस्यों का क़त्ल-ए-आम हुआ होता, या आपके अंदर थोड़ी भी शर्म/इंसानियत होती तो आप दोनों उस वक़्त एक्शन के ख़िलाफ़ नहीं होते।”
2014 से पहले मोदी के ख़िलाफ़ एक्शन चाहते थे कई मंत्री लेकिन मैं और मनमोहन सिंह ख़िलाफ़ थे- शरद पवार
जनाब शरद पवार जी। अगर गोधरा नरसंहार में आपके परिवार के सदस्यों का क़त्ल-ए-आम हुआ होता, या आपके अंदर थोड़ी भी शर्म/इंसानियत होती तो आप दोनों उस वक़्त एक्शन के ख़िलाफ़ नहीं होते।
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) January 1, 2022
आपको बता दें कि शरद पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में 2004 से लेकर 2014 तक कृषि मंत्री थे।