कर्नाटक में हिजाब को लेकर हुए विवाद पर अब पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं. राजधानी दिल्ली समेत तमाम बड़े शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोग हिजाब के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।
हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन कर रहें मुस्लिम समुदाय के लोगों को अब सिख समुदाय का भी साथ मिल रहा हैं. सिख समुदाय के लोग भी हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन कर रहें हैं।
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि, आज यह लोग हिजाब पर प्रतिबंध लगा रहें हैं कल को यह लोग पगड़ी का भी विरोध करेंगे।
मुस्लिम एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने एक विडियो शेयर किया हैं जिसमें सिख समुदाय के लोग कह रहें हैं कि “आज हिजाब की बात हो रही है. हमें डर है कल ये लोग कहेंगे सरदार लोगों को पगड़ी बांधना ज़रूरी नहीं है. हिजाब मुस्लिम औरतों का गहना है. ज़रूरत पड़ी तो हिजाब के समर्थन में हम सड़कों पे उतरकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।”
"आज हिजाब की बात हो रही है। हमें डर है कल ये लोग कहेंगे सरदार लोगों को पगड़ी बांधना कोई ज़रूरी नहीं है। हिजाब मुस्लिम औरतों का गहना है। ज़रूरत पड़ी तो हिजाब के समर्थन में हम सड़कों पे उतरकर एहतिजाज भी करेंगे"
~ सिक्ख समुदाय#HijabControversy #HijabIsOurRight pic.twitter.com/PhKS8NPerZ— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) February 10, 2022
सिख समुदाय का कहना हैं कि हिजाब पहनना मुस्लिम महिलाओं का धार्मिक अधिकार हैं इसलिए किसी को भी इस मामले में दखल देने की ज़रूरत नहीं हैं।