Journo Mirror
भारत

अस्पताल में बेड न मिलने पर सोनू सूद को आया ग़ुस्सा, बोले “दिल्ली में बेड ढूंढने से आसान है भगवान को ढूंढना”

कोरोना महामारी की तबाही को रोकने में सरकार भले ही नाकाम साबित हो रही हो लेकिन कुछ लोग और गैरसरकारी संगठन ऐसे भी हैं जो अपना दिन रात एक कार लोगों की मदद कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने लोगों की मदद के पहल की शुरुआत की थी। जो अबतक जारी है। पिछले साल भी सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया था।

इस बार जब करोना महामारी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है, अस्पतालों में जगह नहीं है, बेड नहीं है, ऑक्सीजन भी नहीं है। ऐसे में सोनू सूद फरिश्ता बन लोगों को दवाई, ऑक्सीजन और बेड मुहैया करा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक मरीज़ के लिए सोनू सूद को बेड की व्यवस्था करनी थी। काफी मशक्कत करने के बाद भी जब सोनू सूद को बेड नहीं मिल पाया तो एक्टर का ग़ुस्सा ट्विटर पर देखने को मिला।

एक्टर ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट किया है जिसमे लिखा है “दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है
लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल।
लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।”

हालांकि कल ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमे ये दावा किया गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में अब भी 1628 बेड खाली हैं।

दिल्ली सरकार के इस नोटिफिकेशन को ट्वीट करते हुए कांग्रेस युथ अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा है कि
“प्रिय अरविंद केजरीवाल जी,
ये 6,579 कोरोना बेड ‘किस शहर’ में उपलब्ध है उसकी कृपया जानकारी उपलब्ध कराएं,
सोशल मीडिया और सड़कों पर हजारों दिल्ली वासी एक ऑक्सीजन बेड के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है “🙏

सरकार के इस दावे के बीच सोनू सूद का ये ट्वीट सरकार के दावे को चुनौती है और साथ में ये सवाल भी उठता है कि अगर इतने बेड खाली हैं तो एक्टर सोनू सूद को बेड क्यों नहीं मिल पा रहा है। या फिर बेड कागजों में ही खाली है।

Related posts

Leave a Comment