कोरोना महामारी की तबाही को रोकने में सरकार भले ही नाकाम साबित हो रही हो लेकिन कुछ लोग और गैरसरकारी संगठन ऐसे भी हैं जो अपना दिन रात एक कार लोगों की मदद कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने लोगों की मदद के पहल की शुरुआत की थी। जो अबतक जारी है। पिछले साल भी सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया था।
इस बार जब करोना महामारी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है, अस्पतालों में जगह नहीं है, बेड नहीं है, ऑक्सीजन भी नहीं है। ऐसे में सोनू सूद फरिश्ता बन लोगों को दवाई, ऑक्सीजन और बेड मुहैया करा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक मरीज़ के लिए सोनू सूद को बेड की व्यवस्था करनी थी। काफी मशक्कत करने के बाद भी जब सोनू सूद को बेड नहीं मिल पाया तो एक्टर का ग़ुस्सा ट्विटर पर देखने को मिला।
एक्टर ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट किया है जिसमे लिखा है “दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है
लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल।
लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।”
दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है
लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल।लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021
हालांकि कल ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमे ये दावा किया गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में अब भी 1628 बेड खाली हैं।
दिल्ली सरकार के इस नोटिफिकेशन को ट्वीट करते हुए कांग्रेस युथ अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा है कि
“प्रिय अरविंद केजरीवाल जी,
ये 6,579 कोरोना बेड ‘किस शहर’ में उपलब्ध है उसकी कृपया जानकारी उपलब्ध कराएं,
सोशल मीडिया और सड़कों पर हजारों दिल्ली वासी एक ऑक्सीजन बेड के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है “🙏
प्रिय @ArvindKejriwal जी,
ये 6,579 कोरोना बेड 'किस शहर' में उपलब्ध है उसकी कृपया जानकारी उपलब्ध कराएं,
सोशल मीडिया और सड़कों पर हजारों दिल्ली वासी एक ऑक्सीजन बेड के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है 🙏 pic.twitter.com/ARoIzsSju6
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 29, 2021
सरकार के इस दावे के बीच सोनू सूद का ये ट्वीट सरकार के दावे को चुनौती है और साथ में ये सवाल भी उठता है कि अगर इतने बेड खाली हैं तो एक्टर सोनू सूद को बेड क्यों नहीं मिल पा रहा है। या फिर बेड कागजों में ही खाली है।