स्वीडन में एक बार फ़िर कुरान ए पाक का अपमान किया गया है जिसके बाद कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गईं हैं तथा कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया हैं।
स्वीडन में कुरान ए पाक के अपमान की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रहीं थीं एवं सरकार की उस पर ख़ामोशी को देखते हुए पहले से ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि माहौल खराब हो सकता हैं।
लेकिन बीते दिनों माल्मो शहर में हुए कुरान जलाने की घटना से माहौल बिगड़ गया और लोगों ने हिंसक रूप ले लिया।
जानकारी के मुताबिक़, इराक़ी शरणार्थी ने ऐलान किया था कि वो क़ुरान की प्रति जलाने जा रहा है. जिसके बाद से इलाक़े हिंसा भड़क गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, कुरान ए पाक के अपमान की घटना माहौल खराब करती है हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
हिंसक झड़पों के सिलसिले में पुलीस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लोगों का आरोप हैं कि, पुलीस नफरत फैलाने वाले उपदेशक का बचाव कर रहीं हैं जिसके कारण मुस्लिम समुदाय की भावना आहत होती हैं।