जहां एक तरफ कुछ लोग समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो समाज को भाईचारे का पैगाम दे रहे हैं।
बरेली की समयुन खान ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रहे हिंदू परिवार की लड़की की शादी कराई हैं।
बरेली के सुभाष नगर की पाल कॉलोनी में रहने वाले गरीब हिंदू परिवार की बेटी तान्या का कन्यादान मुस्लिम समाज की समयुन खान ने हिंदू रीति रिवाज से किया हैं।
आपको बता दे कि, तान्या के पिता मोची का काम करते हैं इसलिए घर में कुछ और आय का साधन नहीं हैं, गरीबी के चलते बेटी की शादी करने में काफ़ी रूकावटे आ रहीं थीं लेकिन मुस्लिम महिला ने इस परिवार की सभी रुकावटों को दूर कर दिया।
इलाक़े के लोगों ने समयुन खान के इस क़दम की जमकर तारीफ़ की एवं दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया. मुस्लिम महिला ने यह शादी ऐसे वक्त में कराई हैं जब लोग मुसलमानों को गलत नज़रिए से देखते हैं।