लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि लालू यादव की बीमारी का कारण जगदानंद सिंह जैसे लोग ही हैं।
दरअसल तेजप्रताप यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता अपने बीमार पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिख रहे हैं। इसी सिलसिले में वे शनिवार को बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उन्होंने आजादी पत्र नहीं लिखा है। उनके जैसे लोग ही लालू की बीमारी का कारण हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपनी पिता लालू यादव की जेल से रिहाई के लिए आजकल राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड भेजने का आजादी अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी का संगठन इसमें बहुत अधिक रुचि नहीं ले रहा है। खुद तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद ही इस अभियान में शामिल नहीं हो रहे। इसको लेकर भी तेज प्रताप जगदानंद से नाराज हैं।