Journo Mirror
भारत राजनीति

राजद नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की जांच होनी चाहिए,हमें संदेह है कि उन्हें मारा गया है:–टीपू सुल्तान पार्टी

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सवाल उठने लगें है लोगों का कहना है कि शहाबुद्दीन की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

टीपू सुल्तान पार्टी ने शहाबुद्दीन की हत्या को सत्ता संरक्षण में की गई हत्या बताया है टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की जांच होनी चाहिए। हमें संदेह है कि उन्हें मारा गया है”।

https://twitter.com/TSP4India/status/1388448607892738048?s=19

टीपू सुल्तान पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए जेल प्रशासन एवं सरकारी तंत्र को कठघरे में खड़ा किया है।

जेल प्रशासन पर निशाना साधते हुए टीपू सुल्तान पार्टी ने कहा कि उन्हें जान बूझ कर एम्स में भर्ती नही कराया गया, उन्हे षड्यंत्र के तहत मारा गया है

https://twitter.com/TSP4India/status/1388472735647473671?s=19

तिहाड़ जेल प्रशासन को कठघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि जब किसी को जेल में मिलने की इजाजत नहीं है, तो पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल के अंदर कोरोना पॉजिटिव कैसे हो गए?

https://twitter.com/TSP4India/status/1388441655812837379?s=19

टीपू सुल्तान पार्टी ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए , लोगो से न्याय के लिए आवाज उठाने की अपील की है।

https://twitter.com/TSP4India/status/1388463437471092736?s=19

Related posts

Leave a Comment