मुसलमानों की छवि बदनाम करने के उद्देश्य से बनाई गईं फ़िल्म “द केरला स्टोरी” अपनी उम्मीदों पर पूरी तरीके से खरी उतर रहीं हैं. मूवी देखकर आ रहें लोगों को प्रतिक्रिया देखकर लगता हैं कि इस फिल्म ने लोगों का ब्रेनवॉश कर दिया हैं तथा मुसलमानों के प्रति नफ़रत को बढ़ा दिया हैं।
वैसे तो इस फिल्म की शुरुआत ही झूठ के साथ हुई थीं, फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने पहले इस फिल्म को 32,000 महिलाओं की कहानी बताया था, जब लोगों ने सबूत मांगे तो उसने कहा यह 32 हज़ार नहीं बल्कि 3 महिलाओं की कहानी है।
ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद ISIS जॉइन करने की बात भी कही गई है, लेकिन वास्तव में यह भी सच्चाई से दूर हैं।
सोशल एक्टिविस्ट मोहम्मद तनवीर ने एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकली एक महिला ने कहा कि, मुसलमानों को देखकर डर लगता हैं, मैं बहुत डर गईं हूं।
पत्रकार आफ़रीन फातिमा ने भी एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें मूवी देखने के बाद कुछ लोग खुलेआम मुसलमानों को मारने-काटने की बात कर रहें हैं।
एक महिला का कहना हैं कि, हम लड़कियों को द केरला स्टोरी दिखाने के लिए लाए हैं ताकि भविष्य में उनके साथ ऐसा ना हो. एक अन्य महिला ने कहा, पहले मुसलमानों से प्यार करो फिर फ्रिज में कटकर पड़ो. एक लड़की ने गाली देते हुए कहा, इनको चप्पल उतारकर मारना चाहिए।
इन सभी प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता हैं कि, लोगों के अंदर इस फ़िल्म को देखने के बाद मुसलमानों के प्रति नफ़रत बढ़ गईं हैं।