Journo Mirror
भारत

दिल्ली दंगों की सुनवाई कर रहें जज का ट्रांसफर, पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे

पीछले साल फरवरी में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों में पुलिस की जांच पर सवाल उठाने वाले जज का ट्रांसफर करके दूसरी अदालत में भेज दिया हैं।

एडिशनल सेशन जज विनोद यादव दिल्ली दंगों की सुनवाई कर रहें थे. उन्होंने सुनवाई के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. तथा पुलिस की जांच की आलोचना करते हुए उसे हास्यास्पद करार दिया था।

दंगों की सुनवाई के दौरान जज विनोद यादव ने बहुत बार पुलिस को फटकार भी लगाई थी जिस कारण उनके फैसले अक्सर चर्चा में रहते थे।

जज विनोद यादव ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से दिल्ली दंगों की जांच की निगरानी करने तथा दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की थीं।

जज विनोद यादव के अनुसार “इतिहास इन दंगों को विभाजन के बाद के सबसे खराब दंगों के रूप में याद रखेगा”।

कहा जा रहा हैं कि लगातार पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने के कारण एडिशनल सेशन जज विनोद यादव का ट्रांसफर हुआ हैं।

हाईकोर्ट की तरफ से ज़ारी ट्रांसफर लिस्ट में सभी जज को तत्काल प्रभाव से इस आदेश का पालन करने के लिए कहा हैं. जज विनोद यादव का कार्यभार अब एडिशनल सेशन जज वीरेंद्र भट संभालेंगे।

Related posts

Leave a Comment