पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है। कोरोना ने एक बार फिर सबों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि अस्पतालों में जगह नहीं है। लोग ऑक्सिजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। मरने वालों का अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है।
तबाही के इस दौर में लोग बिना किसी धार्मिक भेदभाव के एक दूसरे की मदद कर रहे हैं ताकि मरने वालों को बचाया जा सके या जो लोग मर गए हैं उनका अंतिम संस्कार ठीक से हो जाये। बिना किसी का जात और धर्म पूछे लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
कुछ लोग अब भी हिन्दू मुसलमान कर रहे हैं। नफ़रत की आग में अंधे हो चुके ऐसे लोगों को हर जगह हिन्दू मुसलमान में दरार ही पैदा करना होता है। अफसोस तो तब होता है जब ये कोई आम इंसान नहीं बल्कि बॉलीवुड का एक मशहूर अभिनेता कर रहा हो।
बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी ने आज एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने उनके अंदर छिपे नफरती कीड़े को बाहर ला दिया है। उन्होंने मुसलमानों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि “जो घर घर से अफ़ज़ल निकाल रहे थे वहां से कभी डॉक्टर भी निकलेंगे क्या?”
जो घर-घर से अफ़ज़ल निकाल रहे थे, वहाँ से कभी डॉक्टर भी निकालेंगे क्या?
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) April 18, 2021
उनके इस नफरती ट्वीट पर लोगों ने जमकर उन्हें जमकर लताड़ा है। हर धर्म के ऐसे लोग जो भारत की धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखता है उसने मनोज जोशी के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।
अश्विन गौर नाम के एक यूजर ने एक्टर को ऐसा करारा जवाब दिया है कि एक्टर को अपने किये पर पछतावा होने लगा। ‘अश्विन गौर’ ने एक्टर को जवाब देते हए लिखा है कि “सिप्ला का मालिक मुस्लिम है जो रेमेडेसीवीर बना रहा है”
https://twitter.com/AshwinGour4/status/1383666326808391685?s=19
अश्विन गौर के इस जवाब के बाद एक्टर की बोलती बंद हो गयी। शायद उन्हें अपने ट्वीट के पछतावा भी हुआ होगा। हालांकि उन्होंने अपना पुराना ट्वीट डिलीट तो नहीं किया लेकिन अश्विन गौर के ट्वीट के जवाब देते हुए अपने ग़लती पर पर्दा डालने की कोशिश जरूर की है।
एक्टर ने ट्वीट के रिप्लाई देते हुए लिखा है कि “हमको अपनी जान से प्यारे ऐसे मुसलमान, जिनकी रग-रग में लहराता प्यार हिंदुस्तान।
हमको अपनी जान से प्यारे ऐसे मुसलमान,
जिनकी रग-रग में लहराता प्यार हिंदुस्तान। https://t.co/hENEMMy2PF— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) April 18, 2021
इस ट्वीट से एक्टर मनोज जोशी भले ही अपनी गलती छुपाने की कोशिश कर रहा हो लेकिन उनके पहले ट्वीट ने उनका साम्प्रदायिक चेहरा पूरी दुनिया के सामने ला दिया।