देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है अस्पतालों में अब भी ऑक्सीजन और बेड की वयवस्था नही हो पा रही है। चारों तरफ हाहाकार मचा है।
शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है पार्कों में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार खामोश है।
ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को दम तोड़ता देख अब मुस्लिम एवं सिख समाज के लोगों ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है। मुस्लिम-सिख समाज के लोग ज़रूरतमंदो तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे है।
सोशल मीडिया पर जमकर दोनों धर्मो के लोगों की तारीफ हो रही है। जिनको लोग आतंकवादी और खालिस्तानी कहते थे आज वही लोग फरिश्ते बनकर लोगों की जान बचा रहे है।
सोशल मीडिया पर रकिबुल इस्लाम बाबू ने लिखा है कि “पंक्चर बनाने वाली कौम आज ऑक्सीजन सिलेंडर बना रही है इस कौम ने देश के लिए मिसाइल भी बनाया है और ज़रूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी बना रहे है। परंतु कुछ जाहिलों ने इस कौम को बर्बाद करने के चक्कर में देश को बर्बाद कर दिया”।
ट्वीटर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने लिखा है कि “दिल्ली में सिख समाज के लोग ऑक्सीजन बाँट रहे हैं, पूछोगे नही फ़ंडिंग कहाँ से हो रही है?”
दिल्ली में सिख समाज के लोग ऑक्सीजन
बाँट रहे हैं, पूछोगे नही फ़ंडिंग कहाँ से हो रही है ? pic.twitter.com/upVRRwQU0n— Nagesh Kariyappa (@Nagesh_nsui6) April 25, 2021
इसी प्रकार लगातार सोशल मीडिया पर मुसलमान और सिखों को बदनाम करने वालो से सवाल पूछा जा रहा है।