संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, जिसको तीन-चौथाई के बहुमत से पारित किया गया हैं।
193 सदस्यों वाले संयुक्त राष्ट्र संघ के
153 सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, 23 अनुपस्थित रहे एवं अमेरिका सहित 10 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
इस बार भारत ने यूनाइटेड नेशन में इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसके पक्ष में मतदान किया हैं. आपको बता दें कि पिछली बार जब महासभा ने गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, तब भारत मतदान से दूर रहा था जिसके कारण भारत सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
इस प्रस्ताव में तत्काल मानवीय युद्धविराम, सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई एवं मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने की मांग की गई हैं।
इसराइल के हमले में अब तक 20 हज़ार से ज्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें एक बड़ी तादाद बच्चों और महिलाओं की भी हैं।