उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध धर्मांतरण के नाम पर बेकसूर मुसलमानों को फसाने का सिलसिला लगातार ज़ारी हैं. इस मामले में अब तक 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में अब मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्लाह को गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया हैं।
अब्दुल्लाह दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बाटला हाउस में रहते हैं. यूपी एटीएस ने उन पर धर्म परिवर्तन करके आएं लोगों पर पैसे बाटने का आरोप लगाया है।
यूपी एटीएस का कहना हैं कि अब्दुल्लाह के अलग अलग बैंक एकाउंट में 75 लाख रूपए आएं हैं जिनमें से 17 लाख रुपए विदेश से भी आएं हैं।
एटीएस का आरोप है कि अब्दुल्लाह इन पैसों को अपने पिता मौलाना उमर गौतम व अन्य लोगों के साथ मिलकर धर्मांतरित हुए लोगों को वितरित करते थे।