उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने की प्रथा शुरू हो गईं हैं, हुड़दंगियों पर काबू करने की बजाए पुलिस मस्जिदों को ही तिरपाल से ढक देती हैं ताकि कोई रंग ना डाल दे।
अलीगढ़ में स्थित अब्दुल करीम मस्जिद को तकरीबन 6-7 सालों से होली के दौरान तिरपाल से ढक दिया जाता है. इस बार भी इस मस्जिद को काले रंग की तिरपाल से ढका गया हैं।
प्रभात खबर के मुताबिक़, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) द्वारा अयोजित जुलूस और मेला कार्यकर्मों को देखते हुए अब्दुल करीम चौराहे से लेकर देहली गेट चौराहे तक आने वाली सभी मस्जिदों को ढकवा दिया गया हैं।
प्रशासन का कहना हैं कि, यह संवेदनशील चौराहे हैं इसलिए यहां की मस्जिदों को सुरक्षा के लिहाज़ से ढका जाता हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहें।
मस्जिद के ज़िम्मेदार हाजी मोहम्मद इकबाल का कहना हैं कि, प्रशासन के निर्देश पर हम मस्जिद को तिरपाल से ढक देते हैं ताकि कोई भी मस्जिद में रंग या गंदगी न फेंके।