Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश:- एक और मॉब लीनचिंग, गौतस्करी के शक में गौरक्षकों ने मुस्लिम व्यक्ति को मार डाला, 5 घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दक्षिण पंथी हिंदुत्व ग्रुप गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला। इस हमले में 5 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार रात को हुई इस घटना में गौरक्षा दल के सदस्यों ने मुस्लिम समुदाय के इन लोगों पर गौतस्करी का आरोप लगाया है।

इस हमले में अलीगढ़ के गोंडा टाउन निवासी ‘शेरा’ की मौत हो गयी है।

हमलावरों ने मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक़ रखने वाले इस लोगों पर आरोप लगाया है कि ये लोग गायों की तस्करी के लिए मथुरा से मेवात लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में कोसी कलां गाँव में गौरक्षकों ने उन्हें पकड़ा।

https://twitter.com/imMAK02/status/1400755448773373955?s=19

Abstar news द्वारा जारी एक वीडियो में चंद्रशेखर नाम के एक बाबा ने दावा किया है कि जिस वक्त ये घटना हुई वह भी वहां मौजूद था।

बाबा ने कहा “सुबह 3 बजे उन्हें एक कॉल आयी कि गौतस्करों को पकड़ के रखा है। मैं मोटरसाइकिल से गया और अन्य बुजर्गों की मदद से उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।”

https://twitter.com/liveabstarnews/status/1400745772673507328?s=19

इस घटना पर मथुरा पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमे पुलिस ने मॉब लीनचिंग की इस घटना को गौतस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प बताया है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतक शेरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने गौतस्करी के लिए ले जा रही गायों को भी पकड़ लिया है। उनका कहना है कि वे आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे।

हालांकि पुलिस ने साफ नहीं किया है कि पुलिस हत्यारों पर कार्यवाही करेगी या गौतस्करी के आरोप में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर कार्यवाही करेगी।

Related posts

Leave a Comment