Journo Mirror
भारत

दिल्ली: वाल्मीकि बस्ती तोड़े जाने का कांग्रेस ने विरोध किया, अली मेंहदी बोले- दलित परिवारों को बेघर नहीं होने देंगे

राजधानी दिल्ली के वजीराबाद स्थित वाल्मीकि कॉलोनी को तोड़े जाने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया. तथा बस्ती के लोगों से मुलाक़ात कर उनको आश्वासन दिया।

वाल्मीकि बस्ती के साथ-साथ इंदिरा विकास कॉलोनी और शिव मंदिर को भी तोड़ने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया।

इन तीनों बस्तियों को तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेंहदी और जय किशन ने बस्ती के दलित समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की।

अली मेंहदी ने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ आपके साथ हैं तथा आपको बेघर नहीं होने देंगी।

अली मेंहदी के अनुसार “वाल्मीकि बस्ती, इंदिरा विकास कॉलोनी, शिव मंदिर वज़ीराबाद को तोड़े जाने के विरोध में आज मैं और जयकिशनजी दलित बस्ती में लोगों से मिले, कोर्ट में कानूनी और सड़क पर लड़ाई लड़ने का दलित भाई बहनो को आश्वासन दिया. साथ में अमरलताजी,हैदर भाई , पटोदिया जी व अन्य साथी मौजूद थे।

दलित परिवारों को घर से बेघर होने से बचाने के लिए कांग्रेस ने कोर्ट भी जाने का फ़ैसला लिया हैं।

Related posts

Leave a Comment