Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: बांदा की मस्जिद में तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर ज़िले में SDM को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की मस्जिद में हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने हर ज़िले में प्रशानिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

बीते सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के आह्वान प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालय में डीएम और एसडीएम को ज्ञापन सौंपे गए।

नफीस अली ने बताया कि, हमने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं तथा दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की हैं इस घटना से मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, बाँदा में बजरंग दल के उन्मादी कार्यकर्ताओं ने मस्जिद में घुसकर तोड़-फोड़ की, जिससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को गहरा आघात पहुंचा. आज पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए हर जिले से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

आपको बता दे कि, बांदा में प्रशासन की अनुमति से मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसपर हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के लोगों ने आपत्ति जताते हुए मस्जिद पर हमला कर दिया तथा तोड़फोड़ भी की गई थीं।

इस घटना के बाद से इलाक़े में तनाव भी फैल गया था हालांकि फिलहाल स्तिथि नियंत्रण में हैं।

Related posts

Leave a Comment