Journo Mirror
भारत

RSS का मज़दूर संगठन मोदी सरकार के खिलाफ़ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा

जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी हैं तब से तमाम राजनीतिक पार्टी एवं संगठन लगातार बीजेपी की नीतियों का विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने भी अब मोदी सरकार के विरूद्ध देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला लिया है।

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने 28 अक्टूबर को सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के विनिवेश के सरकार के निर्णय के खिलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया हैं।

भारतीय मजदूर संघ के ऑल इंडिया सेक्रेटरी गिरीशचंद्र आर्य ने कहा कि “सभी ट्रेड यूनियनों को सरकार की इस नीति का विरोध करना चाहिए था. लेकिन वर्तमान समय में सभी ट्रेड यूनियनों ने चुप रहना ही ठीक समझा. ऐसी स्थिति में हमने राष्ट्रव्यापी धरने का फैसला किया है।”

गिरीशचंद्र आर्य ने कहा कि “हमे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि सत्ता में कौन है. जो भी मजदूरों के खिलाफ़ कार्य करेगा हम उसके खिलाफ़ बोलेंगे. एनएचपीएल, बीएसएनएल और बीएचईएल सहित स्टील, पावर, टेलिकॉम, बैंक, इंश्योरेंस सेक्टर के सभी लोगों को हमने आमंत्रित किया है।

गिरीशचंद्र आर्य के अनुसार “सरकार विनिवेश और निजीकरम के हर मोर्चे पर विफल रही. उसके बावजूद सरकार ऐसे अर्थशास्त्रियों की मदद से काम कर रही है जो मजदूरों के विरूद्ध कार्य कर रही हैं।

Related posts

Leave a Comment