Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने उम्मीदवारों की पहली सूची ज़ारी की

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहीं राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने पहली सूची जारी करते हुए 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया हैं. लखनऊ की लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट से उलमा काउंसिल ने प्रोफेसर सर्वेश यादव को उम्मीदवार घोषित किया हैं।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने कानपुर की शीशमऊ सीट से लड्डन सिद्दीक़ी, कानपुर कैंट से मोहम्मद सिराज, हसनपुर से डॉक्टर शमशेर अली, शाहजहांपुर से पवन कुमार शर्मा, अजगरा से महेंद्र बनवासी तथा शिवपुरी से राजेंद्र प्रसाद मौर्य को टिकट दिया है।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा ट्वीटर के ज़रिए करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के UDA समर्थित राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची।”

आपको बता दें कि राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने युनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (UDA) बनाया हैं जिसमें पीस पार्टी समेत पांच दल शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment