संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, कही जासूसी के मामले पर विपक्षी सांसदो ने जमकर हंगामा किया तो कही सुल्ली डील्स के खिलाफ आवाज़ बुलंद हुई।
किशनगंज से कांग्रेस सांसद डाक्टर मौहम्मद जावेद ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर सुल्ली डील्स नामक ऐप का विरोध किया तथा अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग की।
संसद भवन में मौजूद गाँधी जी की प्रतिमा के सामने सुल्ली डील्स का विरोध करने डाक्टर मौहम्मद जावेद के साथ कांग्रेस सांसद सपतागिरी उलाका, अब्दुल खालिक एवं एनसीपी सांसद पी पी मौहम्मद फैजल मौजूद रहें।
डाक्टर मौहम्मद जावेद का कहना है कि “मुस्लिम महिलाएं बिक्री के लिए नहीं हैं हम SulliDeals के पीछे छुपे लिबरल डोगी एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। मैंने अपने सहयोगी सांसदो के साथ पुलिस की निष्क्रियता का भी विरोध किया।
Muslim Women are not for Sale
We demand strict action against the criminals behind #SulliDeals and Liberal Doge. Protested against police inaction with my @INCIndia Colleagues @saptagiriulaka @MPAbdulKhaleque and NCP MP @faizalpp786 @RahulGandhi pic.twitter.com/7avYYDgDc7— Dr Md Jawaid (@DrMdJawaid1) July 19, 2021
सांसद अब्दुल खालिक का कहना है कि “हमने संसद भवन की गांधी प्रतिमा के सामने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा सुल्ली डील्स के पीछे छिपे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की करने की मांग।”
Muslim women are not for sale.
Protest against police in action in front of Gandhi Statue of Parliament House along with @DrMdJawaid1 , @faizalpp786 and @saptagiriulaka .
Our demand for strict action against the criminals behind #SulliDeals . pic.twitter.com/QfyWXscDdT— Abdul Khaleque (@MPAbdulKhaleque) July 19, 2021
सोशल मीडिया पर महिलाओं ने कांग्रेस सांसदों के इस कदम की काफी सराहना कि तथा इनका धन्यवाद किया।
हिना मोहसिन खान का कहना है कि “बहुत बहुत धन्यवाद जावेद भाई,आप कई मायनों में अद्भुत हैं।इसका मतलब इतना है कि आप इस मोड़ पर हमारे साथ खड़े हैं।
Thank you so much Jawaid bhai! You are so amazing in so many ways. ♥️
It means so much that you’re standing with us at this juncture.#SulliDeals https://t.co/NJkYrc8a4l
— Hana Mohsin Khan | هناء (@girlpilot_) July 19, 2021