देश में बढ़ती नफ़रत के बीच पश्चिम बंगाल के मुसलमानों ने भाईचारे की मिशाल पेश की हैं, हिंदू बुजुर्ग की मौत पर पड़ोसी मुसलमानों ने आगे बढ़कर अंतिम संस्कार किया हैं।
मुर्शिदाबाद के भगवानगोला पुलिस स्टेशन के तहत कुटीरामपुर इलाके में रहने वाले श्यामपद मंडल का शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
मृतक का परिवार वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहा था, जिसके कारण वह अपनी बीमारी का उचित इलाज भी नहीं करवा पा रहें थे. ग्रामीणों को सुबह उनकी मृत्यु के बारे में पता चला, तब कुटीरामपुर क्षेत्र में उनका कोई रिश्तेदार नहीं था।
इस बात की सूचना जब गांव के मुसलमानों को लगीं तो उन्होंने स्वेच्छा से अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी संभाली और क्रियाक्रम करने के लिए आपस में चंदा इकट्ठा किया।
ग्रामीण आराम खा, अनिरुल शेख, साकिर अली और कलाम शेख ने आपसी समन्वय से दाह संस्कार संपन्न कराया।
मृतक की बेटी रेबती मंडल के मुताबिक़, मैं पिता के दाह संस्कार को लेकर काफ़ी चिंतित थी. ऐसे में गांव के मुस्लिम सारी जिम्मेदारी संभालते हुए आगे आए. अराम, साकिर और अनिरुल ने इलाके में घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया. गांव के मुसलमान हमेशा से हमारा समर्थन करते हैं और हमारे साथ खड़े रहते हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोगो के बिना आज मेरे पिता का अंतिम संस्कार आज पूरा नहीं होता।