देश में कोरोना महामारी के चलते त्राहिमाम मचा हुआ है लोग ऑक्सीजन और जरूरी दवाओ की किल्लत से दम तोड़ रहे है
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोयब अख़्तर ने पाकिस्तान से अपील की कि वह भारत में व्याप्त कोविड के संकट से निपटने में मदद करे।
शोयब अख़्तर ने ट्विट करते हुए कहा कि “किसी भी सरकार के लिए मौजूदा संकट से निपटना असंभव है। मैं अपनी सरकार और प्रशंसकों से भारत की मदद करने की अपील करता हूं। भारत को ऑक्सीजन टैंकों की बहुत जरूरत है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के लिए धनराशि दान करें और ऑक्सीजन टैंक पहुंचाएं।
India is really struggling with Covid-19. Global support needed. Health care system is crashing. Its a Pandemic, we are all in it together. Must become each other's support.
Full video: https://t.co/XmNp5oTBQ2#IndiaNeedsOxygen #COVID19 pic.twitter.com/vX1FCSlQjs— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2021
संकट के इस दौर में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की चुप्पी पर पूर्व पत्रकार एवं आरएलडी नेता प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए लिखा कि “क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन मुबारक़. लेकिन जिस देश ने उन्हें भगवान बनाया क्या उस देशवासियों के प्रति आपदा की इस घड़ी में उनका कुछ फर्ज नहीं बनता?
क्रिकेट के मैदान में आप शोयब अख़्तर से भले आगे होगे लेकिन मानवता की पिच पर अभी काफ़ी पीछे हो”।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन मुबारक़. लेकिन जिस देश ने उन्हें भगवान बनाया क्या उस देशवासियों के प्रति आपदा की इस घड़ी में उनका कुछ फर्ज नहीं बनता?
क्रिकेट के मैदान में आप शोयब अख़्तर से भले आगे होगे लेकिन मानवता की पिच पर अभी काफ़ी पीछे हो.
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) April 24, 2021
प्रशांत कनौजिया के इस तंज को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है एवं लोग सचिन तेंदुलकर के चुप्पी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।