धर्म और जाति से ऊपर उठकर 590 से अधिक रोगियों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन ब्लड डोनेट ग्रुप एक बार फिर एक रोगी के लिए मसीहा बनकर सामने आया हैं।
आजमगढ़ के तहसील निजामाबाद के ग्राम सीधा सुल्तानपुर के निवासी मुन्ना लाल (दलित बस्ती) की माता जी को रक्त की जरूरत थी, तो उन्होंने अल फलाह फाउंडेशन संस्थापक श्री जाकिर हुसैन से बात की।
मुन्ना लाल का कहना था कि उनके रिश्तेदार,दोस्त और बस्ती वाले ब्लड देने के लिए तैयार नहीं हैं, कृपया ब्लड का इंतज़ाम करवाकर मेरी माता की जान बचा लो।
जिसके बाद जाकिर हुसैन ने स्वयं उनकी माता जी के लिए निशूल्क रक्त उपलब्ध कराकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की. साथ ही पवित्र कुरआन उस संदेश का आगे बढ़ाया कि जिसने एक इंसान की जान बचाई, उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई।
ज़ाकिर हुसैन का कहना हैं कि, हम सब भाई भाई अगर हम मुसीबत में एक दूसरे के काम नहीं आएंगे तो कौन आएगा? हम सबको रक्तदान करना चाहिए।