तमिलनाडु: बच्चों की पोर्न फिल्में फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार, पुलीस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया
पुलीस ने अमरीका स्थित साइबर टिपलाइन संगठन के अलर्ट पर पुजारी को गिरफ्तार किया हैं

तमिलनाडु में बच्चों की पोर्न फिल्में फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में पुलीस ने मंदिर के पुजारी वी वेथियानाथन को गिरफ़्तार किया है।
पुलीस ने अमेरिका स्थित नैशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लाईटेड चिल्ड्रेन (NCMEC) साइबर टिपलाइन संगठन की शिकायत पर यह कार्यवाही की हैं।
संगठन की शिकायत पर पुलीस ने आईपी एड्रेस के आधार पर मदाथुकुलम तालुक के कनियुर निवासी वी वेथियानाथन को गिरफ्तार कर लिया।
वी वेथियानाथन वेंकटपुरम के एक मंदिर में पुजारी हैं. खबरों के मुताबिक़ पुलीस की पूछताछ में मंदिर के पुजारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैं. जिसके बाद पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया।
मोहम्मद तनवीर के अनुसार “तमिलनाडु के एक मंदिर का पुजारी जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही हैं इस ने बच्चों की पोर्न फिल्म फेसबुक पर Upload की थी जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसको अरेस्ट कर लिया POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।”
तमिलनाडु के एक मंदिर का पुजारी जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही हैं इस ने बच्चों की पोर्न फिल्म फेसबुक पर Upload की थी जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसको अरेस्ट कर लिया POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया pic.twitter.com/NjZFHnuC4E
— मोहम्मद तनवीर محمد تنوير (@Iam_tanveer___) March 5, 2022