Journo Mirror
भारत

इसराइली सेना ने गाज़ा पट्टी के शरणार्थी शिविर पर बरसाए बम, लगभग 400 बेकसूर लोगों के मरने की ख़बर

इसराइली सेना ने एक बार फ़िर फिलिस्तीन के गाज़ा पट्टी इलाक़े में बम बरसाए हैं जिसमें लगभग 400 लोगों के मरने की ख़बर आ रही हैं तथा सैकड़ों लोगों के घायल होने की आशंका हैं।

इसराइली सेना ने यह हमला हमास द्वारा संचालित एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किया था, जिसमें काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा हैं कि उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया कैंप में घरों के एक बड़े क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए जघन्य इजरायली नरसंहार में 50 से अधिक शहीद और लगभग 150 लोग घायल और दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं।

हालांकि गाज़ा पट्टी से जुड़ी पल पल की ख़बर देने वाले टाइम्स ऑफ गाज़ा की रिर्पोट के मुताबिक, इस हमले मै लगभग 400 लोग मारे गए हैं।

जबालिया गाजा पट्टी के आठ शरणार्थी शिविरों में से सबसे बड़ा है और यह संकरी गलियों और घुमावदार इमारतों से भरा हुआ है. युद्ध से पहले इसमें लगभग 116,000 निवासी रहते थे जो केवल 1.4 वर्ग किमी में रहते थे।

आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर से शुरू हुए इसराइली हमले में अब तक गाजा में 8,525 लोग मारे जा चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment