Journo Mirror
भारत

छात्रों के करियर को उड़ान देता MJF का एक और सफल कार्यक्रम

बुधवार को MJF ट्रस्ट और युवा उत्थान ट्रस्ट थल ने मिलकर छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एक करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया।यह कार्यक्रम राइज़िंग स्टार एकेडमी, अशरफ़ाबाद थल, बागपत, में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं प्रोग्राम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिपिंग विभाग में डिप्टी डीजी के तौर पर कार्यरत आश मुहम्मद ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनका लक्ष्य निर्धारित करने पर भी ज़ोर दिया,साथ ही उन्होंने 12वीं फ़ेल किताब का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि असफलताओं से डरना नहीं है आपको लगातार मेहनत करते रहना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क़ारी नूर मोहम्मद साहब ने की और उन्होंने छात्रों को दीन की तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम लेने पर भी ज़ोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन नवाब नरवाल और शाहरुख़ चौधरी ने किया।

राइजिंग स्टार एकेडमी के प्रधानाचार्य ने आख़िर में कार्यक्रम में शामिल होने पर छात्रों, अभिभावकों और सभी बाहर से आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि एमजेएफ ट्रस्ट बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम कराता रहेगा और समाज के शैक्षणिक उत्थान हेतु अपनी अहम और अभिन्न भूमिका निभाता रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा उत्थान ट्रस्ट थल का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Leave a Comment