प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर “तैमूर का जीजा” नाम से एक एकाउंट के ट्विट को रीट्विट करते हुए लिखा बहुत बढ़िया।
तैमूर का जीजा नाम के ट्वीटर एकाउंट की पड़ताल करने पर पता चला कि यह बृजेश चौधरी नाम के वयक्ति का ट्वीटर एकाउंट है जो इस एकाउंट के जरिए लगातार हिंसक एवं नफरत फैलाने वाले ट्विट करता रहता है।
जर्नो मिरर की पड़ताल में पता चला कि तैमूर का जीजा नाम के ट्वीटर एकाउंट से बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी अपशब्द बोले गए है स्वरा भास्कर के ट्विट को रीट्विट करते हुए लिखा गया है कि “मैं तो घर में तुझे बाई ना रखूँ”
एक अन्य ट्विट में इस एकाउंट से एक विडियों ट्विट की गयी थी जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग को कुछ लोग पीट रहे है और जय श्रीराम बुलवा रहे है जिस पर इस एकाउंट से लिखा गया “मुल्ला बोलो जय श्रीराम”
इस एकाउंट से इसी प्रकार के हज़ारों ट्विट किए गए है जिसके कारण सोशल मीडिया पर नफरत और हिंसा फैल रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस एकाउंट को “बहुत बढ़िया” दिख कर प्रमोट किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस एकाउंट को प्रमोट किए जाने की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि आपको शहीद हुए 280 किसानों और आत्महत्या करते बेरोजगार छात्रों पर संवेदना जताने का भी वक्त नहीं हैं। पर धार्मिक नफरत फैलाकर गालियां देने वाले एकाउंट को प्रमोट करने के लिए बहुत समय हैं। सच में आप ऐतिहासिक प्रधानमंत्री हैं।
पत्रकार विनोद कपरी ने इस ट्विट की आलोचना करते हुए लिखा की “देश के प्रधानमंत्री की इस प्रतिभा की तो दाद देनी पड़ेगी कि वो गाली-गलौज करने वाले , अभद्रता करने वाले, नफ़रत फैलाने वाले अनजान ट्रोल को तुरंत पहचान दे देते हैं। बहुत बढ़िया।”