अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर भारत से लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं भारतीय को अफगानिस्तान की औरतों और बच्चो की बहुत ज्यादा चिंता सता रहीं हैं।
भारत में आए दिन मुस्लिम औरतों, नौजवानों और बच्चों पर धर्म के नाम पर जुल्म होता है उसकी किसी को चिंता नहीं हैं लेकिन अफगानिस्तान की औरतों और बच्चों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई आज भारतीय लड़ना चाहते हैं।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “मोदी जी काबुल की बात मत करों कानपुर की बात करो”।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि एक नौ साल की बच्ची अपने बाप को पकड़ी हुई है और भीड़ उसको मार रही हैं। बच्ची बोल रही है कि यह मेरे अब्बा हैं लेकिन फिर भी पुलिस के सामने उसको पीटा जा रहा हैं।
.@narendramodi जी! काबुल की नहीं, कानपुर की बात करो। – बैरिस्टर @asadowaisi #Kabul #Afghanistan #Taliban #Kanpur pic.twitter.com/fqtYZO7Qem
— AIMIM (@aimim_national) August 21, 2021
प्रधानमंत्री को काबुल की बच्चियों से मुहब्बत है कानपुर और हिंदुस्तान की बच्चियों से मुहब्बत नही हैं। यह कैसी देशभक्ति हैं अपने ही मुल्क की बच्चियों की फिक्र नहीं है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा संसद से कुछ दूरी पर नारे लगते है मुसलमानों को काट दो लेकिन ये लोग अफगानिस्तान की फिक्र करते हैं।