तेलंगाना के निर्मल ज़िला के भैंसा गाँव में कल एक बार फिर साम्प्रदायिक हिंसा फैल गई। दो अलग अलग सम्प्रदाय के बीच तनाव का माहौल है। कुछ जगहों पर झड़प और आगजनी की घटना भी हुई है। पथराव और अगजनी में पत्रकार समेत 10 से ज़्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर है। तीनों को निज़ामाबाद के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इस हिंसा में कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है।
दो समुदायों के बीच हिंसा की ये घटना गांव के एक मस्जिद के पास हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार और एक दूसरे व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। बहस इतनी आगे बढ़ गयी कि मारपीट की नौबत आगयी।
इसके बाद तक़रीबन 50 लोगों ने मस्जिद के पास आकर पथराव करना शुरू कर दिया। मस्जिद के ऊपर पथराव के कारण स्तिथि और बिगड़ गई और दोनों सम्प्रदाय के लोग आमने सामने हो गए। इससे पूरे इलाके में साम्प्रदायिक हिंसा का माहौल बन गया।
पुलिस के मुताबिक इस झड़प के दौरान 2 घर, सब्ज़ी की दुकानें, एक कार, चार दोपहिया वाहन और कुछ टेम्पुओं को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने अफवाह फैलाने या फिर किसी तरह से माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस ने इलाक़े के तमाम व्हाट्सएप ग्रुप के अडमीनों को ये निर्देश दिया है कि किसी तरह की साम्प्रदायिक खबर को न फैलने दे और उसको तुरंत हटा दिया जाए।
पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है।