बिहार में बढ़ती बेरोज़गारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा घेराव कर रहे थे।
हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता जब जेपी गोलंबर से विधानसभा की तरफ बढ़े तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए जमकर लाठी बरसाई।
पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनो राजद कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है तथा सभी का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।
राजद नेता तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत मे भी लिया है।
तेजस्वी यादव का कहना है कि “नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है धब्बा है। लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी माँग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है। और उसी दिन सदन में काला पुलिसया क़ानून लेकर आते है। हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। चलाओ गोली मर्द हो तो..”
राजद का कहना है कि “लाठी अंग्रेजों के दमन का भी हथियार था और नीतीश का भी है हम लाठी से नही डरेगे अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।