मौजूदा राजनीति में बहुत कम ही ऐसे नेता हैं जो अपने ही सरकार को आईना दिखाने का काम करते हैं। ऐसे ही नेता हैं भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने ही सरकार की आलोचना करते हैं। अपने इसी अंदाज के लिए विरोधी भी उनकी तारीफ करते हैं।
आज ही उन्होंने एक ट्वीट करके फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरी ट्वीट पर दी गयी कोई भी जानकारी ग़लत नहीं निकली।
उन्होंने क्रमशः तीन बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि ये बातें जो उन्होंने कही थी वो सही साबित हुई
1. चीन ने नियंत्रण रेखा पर किया है और भारत के ज़मीन को कब्ज़ा कर लिया है।
2. सरकार का ये दावा की चीन ने अपनी सेना हमारी ज़मीन से हटा लिया है ये झूठा साबित हुआ।
3. भारत का रूस से S400 खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत को QUAD से बाहर निकाल दिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। उनके इस ट्वीट को अब तक 1200 से ज़्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। 6000 से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है।
स्वामी जी के इस ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि “स्वामी जी,जो कुछ भी आप सरकार के विरुद्ध बोलते हो,उससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता,पर आपकी विश्वसनीयता पर पड़ता है।आप जैसे प्रमुख व्यक्तित्व को,अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए,जहां गलत लगे वहां दल में बात कर,ओर जहां सही लगे वहां मुखर हो कर अपने दल के पक्ष में बोलना सही रणनीति है”