Journo Mirror
भारत

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया हैं, वरिष्ठ इस्लामिक स्कॉलर मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को नया अध्यक्ष चुना गया हैं।

शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में चली दो दिवसीय बैठक के बाद सैफुल्लाह रहमानी को यह पदभार सौंपा गया है. इससे पहले मौलाना राबे हसनी नदवी बोर्ड के अध्यक्ष थे.

बीते 13 अप्रैल को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था. जिसके बाद से बोर्ड के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली थी. अब AIMPLB के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को नया अध्यक्ष चुन लिया है।

आपको बता दें कि, मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वह इससे पहले बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी भी रहें थे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा कि, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हजरत मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी साहब को कल इंदौर, मध्य प्रदेश में हुई 28वीं जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का 5वां अध्यक्ष चुना गया है।

Related posts

Leave a Comment