Journo Mirror
भारत राजनीति

SDM रम्या आर के ट्रांसफर पर चंद्रशेखर आज़ाद बोले- सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति यही है “जो हमारी सरकारी डकैती में साथ नही वो हमें मंजूर नहीं”

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद का कहना है कि सरकार के दबाव में अफसरों ने जीते हुए प्रत्याशियों को हरा दिया और जो अफसर सरकार के आगे नहीं झुके उन पर सरकार कार्रवाई कर रही है।

चंद्रशेखर आज़ाद ने एसडीएम रम्या आर को डीएम ऑफिस से अटैच करने पर कहा कि, सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति यही है “जो हमारी सरकारी डकैती में साथ नही वो हमें मंजूर नहीं”।

चंद्रशेखर आज़ाद के मुताबिक़, सहारनपुर के छुटमुलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा 22 मतों से हार गई. सत्ता के नशे में चूर सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक के भाजपा नेताओ ने परिणाम अपने पक्ष में कराने के लिये एड़ी से चोटी तक के जोर लगाए, लेकिन सफल नही हो पाए।

जहाँ बहुत से अधिकारी सरकार के आगे नतमस्तक हो जाते है वहाँ तत्कालीन बेहट SDM रम्या आर ने पूरी ईमानदारी से काम किया, अब बेहट SDM रम्या आर को यहाँ से हटाकर डीएम ऑफिस अटैच कर दिया।

जिससे साफ साफ ये सन्देश जाता है कि सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति यही है “जो हमारी सरकारी डकैती में साथ नही वो हमें मंजूर नहीं”. एक अधिकारी को ईमानदारी से नौकरी करने की कीमत चुकानी पड़ी. भाजपा वालों सत्ता का नशा भी उतरेगा ये जनता है इन्होंने बहुतों के घमन्ड चकनाचूर किये है।

Related posts

Leave a Comment