Journo Mirror
India Politics

करिश्मा ठाकुर यूपी कांग्रेस की प्रवक्ता बनी,प्रियंका गांधी का आभार जताया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है तमाम राजनीतिक दल अपनी राज्य एवं जिला कार्यकारणी बनाने में जुटे हुए है।

कांग्रेस पार्टी भी इस बार पूरी ताकत के साथ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है कांग्रेस पार्टी की तरफ से मीडिया पैनलिस्ट की सूची ज़ारी की गयी है जिसमें करिश्मा ठाकुर को प्रवक्ता बनाया गया है।

कानपुर की गोविंद नगर से सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी युवा नेत्री को कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

करिश्मा ठाकुर को मिली जिम्मेदारी को देखते हुए कह सकते है कि कांग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में युवा चेहरों पर दाव लगा रही है। हाल ही में बनाएं गये यूपी प्रभारी में भी दो युवा चेहरों को जगह दी गयी है।

करिश्मा ठाकुर ने प्रवक्ता नियुक्त होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार जताते हुए कहाँ है कि में हमेशा बिना डरे सच का साथ दूंगी।

करिश्मा ठाकुर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व सचिव एवं एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुकी है।

Related posts

Leave a Comment