Journo Mirror
भारत

पश्चिम बंगाल: DSP अजरूद्दीन ख़ान ने अपनी जान खतरे में डालकर बचाई 70 बच्चों की जान

पश्चिम बंगाल में तैनात डीएसपी अजरूद्दीन ख़ान ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक आतंकी के चंगुल से 70 बच्चों की जान बचाई हैं जिसके बाद से हर तरफ़ उनकी तारीफ़ हो रहीं हैं।

घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है, मालदा ज़िले में स्थित मुचिया चंद्रमोहन हाई स्कूल की 7वीं क्लास में देव बल्लव नामक आतंकी अचानक से बंदूक लेकर घुस गया और बंदूक के दम पर क्लास में मौजूद सभी बच्चों को बंधक बनाने की कोशिश करने लगा. उस वक्त लगभग 70 बच्चें क्लास में मौजूद थे।

उस आतंकी के एक हाथ में बंदूक और दूसरे में कागज था एवं एसिड से भरी बोतलें भी थीं. वह बंदूक तानते हुए बच्चों और टीचर को जान से मारने की धमकी देने लगा।

इस घटना की सूचना स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद SP प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम स्कूल पहुंची. पुलिस देखकर आतंकी डर गया तथा पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने की धमकी देने लगा।

पुलिस टीम में शामिल DSP अजहरुद्दीन खान ने सूझबूझ से काम लेते हुए अपनी वर्दी उतारी और स्कूल में मौजूद एक शख्स के कपड़े मांगकर पहने और रिपोर्टर का हुलिया धारण करके क्लास में घुस गए।

डीएसपी अजरूद्दीन ख़ान ने सवाल पूछने के बहाने आतंकी को अपने पास बुलाया और मुस्तैदी के साथ उसको पकड़ लिया. इसी दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और उसको क्लास से बाहर लाकर गिरफ़्तार कर लिया।

इंडिया टुडे से बात करते हुए डीएसपी अजहरुद्दीन ने बताया कि, मेरी पहली और एकमात्र प्राथमिकता उन सभी बच्चों को सुरक्षित बचाना था. आज अगर किसी मां ने अपना बच्चा खोया होता तो मैं खुद को माफ नहीं कर पाता।

Related posts

Leave a Comment