पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है चारों तरफ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे है।
उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत ही ज्यादा भयावह है प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी और हास्पीटल में बेड न मिलने के कारण लोग दम तोड़ रहे है दवाओं की किल्लत लगातार हो रही है सोशल मीडिया पर लोग मदद मांग रहे है।
लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम करने का अंदाज ही कुछ अलग है जब लोगों को अस्पताल की जरूरत है तब योगी आदित्यनाथ गायों की फिक्र कर रहे है।
योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश ज़ारी करते हुए कहाँ है कि प्रदेश के हर जिले में गायों की सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की जाएँ तथा चिकित्सा उपकरणों की वयवस्था की जाएँ।
योगी आदित्यनाथ के इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है लोगों का कहना है कि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब लोग कोरोना वायरस के कारण मर रहे है लेकिन योगी जी को गायों की फिक्र है।