Journo Mirror
भारत

स्वीडन और नीदरलैंड में कुरान ए पाक जलाने की घटना शैतानी कार्य हैं: मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा ए हिंद ने स्वीडन और नीदरलैंड में कुरान ए पाक जलाने की घटना की निंदा करते हुए इसको शैतानी कार्य बताया।

मौलाना महमूद मदनी ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा कि, स्वीडन, नीदरलैंड और डेनमार्क में कुरान मजीद जलाने और फाड़ने के को शैतानी अमल बताते हुए कहा कि, पश्चिमी देशों के नेता अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर इस्लाम धर्म के खिलाफ नफ़रत और मजहबी किताबों की खुलेआम तोहीन की इजाजत दे रहें हैं।

इस प्रकार की हरकतें किसी भी देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत नहीं आती हैं बल्कि यह भेदभाव को बढ़ावा देती हैं।

मौलाना महमूद मदनी के अनुसार, कुरान मजीद कलाम ए इलाही हैं जो किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं।

मौलाना मदनी ने पश्चिमी देशों के नेताओं से इन हरकतों पर काबू पाने तथा आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग की हैं।

Related posts

Leave a Comment