गणतंत्र दिवस से पहले मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगीं थीं जिसके कारण बहुत बड़ा आतंकी हमला नाकामयाब हो गया, खुफिया जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने 6 आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया हैं।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पलसूद पुलिस को सूचना मिली थीं कि कुछ बड़ा होने वाला हैं, जिसके बाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक कार को रोका जिसमें राहुल शर्मा भारी विस्फोटक के साथ मौजूद था।
पलसूद थाना प्रभारी बी आर वर्मा के मुताबिक़, राहुल शर्मा गणपुर में गोपाल जोशी को बम देने जा रहा था उसके साथ राम शर्मा भी था जो कार से उतरकर फरार हो गया, लेकीन पुलिस ने राहुल को गिरफ़्तार कर लिया।
आरोपियों ने बताया, गोपाल जोशी के कहने पर 10 दिन पहले सेंधवा की गोई नदी पर बैठक हुई थीं जिसमें प्रवीण के घर धमाके करने की योजना बनाने वाले थे, इसी सिलसिले में 25 जनवरी को गोपाल ने राहुल को बम लेकर गणपुर बुलाया था।
इनकी 26 जनवरी के बाद फ़िर से बैठक होने वाली थीं जिसमें धमाका कहा करना हैं यह तय करना था लेकीन उससे पहले ही पुलिस को कामयाबी मिल गईं. हालांकि मुख्य आरोपी गोपाल जोशी अब भी फरार हैं।
पत्रकार कासिफ काकवी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राहुल शर्मा समेत 6 अन्य लोगों को 13 देशी बम (विस्फोटक) और 3 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
बड़वानी के एसपी डीके शुक्ला ने कहा, “वे हमले की साजिश रच रहे थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया, इनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 4 और 5, आईपीसी की धारा 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज़ की हैं. सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है, इसलिए पुलिस एनएसए लगाने की भी योजना बना रही है।